IND W vs IRE W 1st ODI Highlights : भारत ने 6 विकेट से अपना पहला ODI जित लिया है

IND W vs IRE W : राजकोट में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत ने 6 विकेट से मैच जित कर  1 – 0  से आगे है। पहले ही मैच में भारत के महिला क्रिकेटर्स ने अछि गेंदबाजी की और शुरुआत से ही मैच को अपने पकड़ में रखा। 

IND W vs IRE W 1st ODI Highlights :  भारत ने 6 विकेट से अपना पहला ODI जित लिया है
IND W vs IRE W 1st ODI Highlights : भारत ने 6 विकेट से अपना पहला ODI जित लिया है

हाइलाइट्स 

  1. IND W vs IRE W : आयरलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
  2. IND W vs IRE W : आयरलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट गबाकर 238 रन बनाये
  3. IND W vs IRE W : भारत ने 6 विकेट वे मैच को जित लिया

IND W vs IRE W : हाइलाइट्स

भारत और आयरलैंड के बीच में 3 वनदे मैचों की सीरीज घोषणा हुइ है। राजकोट में भारत और आयरलैंड महिला टीमों के बीच आज पहला वनडे मैच सुरु हुई है। स्मृति मंधना इस सीरीज की कप्तान रहेगी।

भारत की प्लेइंग XI 

स्मृति मंधना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिगुएस, तेजल हसबनीस, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकुर, प्रिय मिश्रा, तितास सधु,

आयरलैंड प्लेइंग XI  

सराह फोर्बेस, गाबी लुइस, उना रेमंड होए, ओर्ला प्रेंडरगसत, लौरा देलनि, लिआ पॉल, कुल्टर रैल्ली, अर्लेने केली, जॉर्जिना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट, ऐमी मागिरे

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज करने के लिए मैदान पर आयी।  आयरलैंड की पहले 4 विकेट जल्दी ही गिर गयी दूसरी और गाबी लुईस ने एक ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबजी कर रही थी। गाबि लुईस और लिआ पॉल ने 5वी विकेट लिए 117 की साझेदारी करि और अपनी टीम को थोड़ा आगे लिया। लेह पॉल ने 59 रन और गाबी लुईस 92 रन बनाकर अपनी टीम की स्कोर को बेहतर किया।

हाइलाइट्स 

  1. IND W vs IRE W : गाबी लुइस और लिआ पॉल ने मिलकर अपनी टीम के लिए 117 की साझेदारी की
  2. IND W vs IRE W :गाबि लुइस 92 और लिआ पॉल ने 59 रन बनाये
  3. IND W vs IRE W :आयरलैंड ने भारत को 239 का लक्ष्य सिया

IND W vs IRE W : हाइलाइट्स

 239 रन को हासिल करने के लिए भारत टीम की सलामी बल्लेबाज मैदान पर आए। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने पहले ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पहले ही ओवर से स्मृति मंधना ने अपनी अंदाज दिखने लगी। भारत के लिए पॉवरप्ले बहत अच्छा गया। पहला विकेट के लिए स्मृति मंधना और प्रतिका रावल 70 की साझेदारी की। भारत का लगातार 3 विकेट गिरने के बाद मैदान पर तेजल हसबनीस आयी और टीम को जित दिलाई।  ऐमी मारगुइरे ने अच्छी गेंंदबाजी करके 3 विकेट अपने नाम किया

हाइलाइट्स 

  1. IND W vs IRE W : भारत ने 6 विकेट्स से पहला मैच आपने नाम किया।
  2. IND W vs IRE W : प्रतिका रावल ने 89 रन बनाये।
  3. ऐमी मारगुइरे ने 3 विकेट लिया।
  4. तेजल हसबनीस ने 53* बनाए।

टॉप  5  स्कोरर 

गाबि लुइस – 92 (आयरलैंड) प्रतिका रावल – 89 (भारत) लिआ पॉल – 59 (आयरलैंड) तेजल हसबनीस – 53 (भारत) स्मृति मंधना – 41 (भारत)

Leave a Comment